Lyrics in Hindi
अब क्या नज़ारों में रखा है
तेरा चेहरा काफ़ी है
अब क्या नज़ारों में रखा है
तेरा चेहरा काफ़ी है
तुझसे ही खुश रहता है दिल
तुझसे ही नाराज़ भी हैयूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है\
हमदम तेरा साथ भी है
भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी हैअब ये मोहब्बत कम ना होगी
मरते दम तक ख़त्म ना होगी
सिर्फ लबों पे बात नहीं मेरे
दिल में ये जज़्बात भी हैयूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी हैदिल का रिश्ता तोड़ जो दोगे
मर जायेंगे छोड़ जो दोगे
तेरे संग जी सकता हूँ
उतनी ही साँसें मेरे पास भी हैयूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
यूँ भीगी-भीगी सी बरसात भी है
हमदम तेरा साथ भी है
Credits
Artist: Neha Kakkar, Tony Kakkar
Composed by: Tony Kakkar
Album: Bheegi Bheegi
Released: 2020
Good work
LikeLike