Lyrics in Hindi
काफिर तो चाल्डिया इस सफर के संग
मंज़िलें न डोर कोई लेके अपना रंग
रहूं मैं मलंग , मलंग , मलंग
रहूं मैं मलंग , मलंग , मलंग
रहूं मैं मलंग , मलंग , मलंग
मैं मलंग , हाय रे
मैं बैरागी सा जीवु , ये भटकता मन
मैं बैरागी सा जीवु , ये भटकता मन
अब कहा ले जाएगा ये आवारापन
रहूं मैं मलंग , मलंग , मलंग
रहूं मैं मलंग , मलंग , मलंग
रहूं मैं मलंग , मलंग , मलंग
मैं मलंग , हाय रे
है नसीबों में सफर तोह
मैं कही भी , क्यों रुकू (ओह , ओह , ओह )
है नसीबों में सफर तोह
मैं कही भी , क्यों रुकू
छोड़के आया किनारे , बहे सकू जितना बहु
दिन गुज़रते ही रहे , यूँ ही बेमौसम
रास्ते थम जाये पर रुक न पाए हम
रहूं मैं मलंग , मलंग , मलंग
रहूं मैं मलंग , मलंग , मलंग
रहूं मैं मलंग , मलंग , मलंग
मैं मलंग , हाय रे
मम , मम , मम , मंहम
रूबरू खुदसे हुवा हूँ
मुझे में मुझको तू मिला (ओह -ओह -ओह )
रूबरू खुदसे हुवा हूँ
मुझे में मुझको तू मिला
बदलो के इस जहाँ में , आसमा तुझमें मिला
पिघली है अब रात भी , है सेहर भी ये नाम
ना खुदा मैं तो रहा , बन गया तू धरम
रहूं मैं मलंग , मलंग , मलंग
रहूं मैं मलंग , मलंग , मलंग
रहूं मैं मलंग , मलंग , मलंग
मैं मलंग , हाय रे
Credits
Song Name: Malang [Title Track]
Film Name: Malang
Singer: Ved Sharma
Lyrics: Kunaal Verma & Harsh Limbachiya
Starring: Aditya Roy Kapur,Disha Patani,Kunaal Khemu,Anil Kapoor
Label:T-Series