Credits:
Song: Tum Hi Aana
Movie: Marjaavaan
Singer: Jubin Nautiyal
Music: Payal Dev
Label: T-Series
Lyrics:
तेरे जाने का ग़म
और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म
क्या करें?
राह देखे नज़र
रात भर जाग कर
पर तेरी तो खबर ना मिले
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना
तुम ही आना!
मेरी देहलीज़ से होकर
बहरे जब गुज़रती हैं
यहाँ क्या धुप, क्या सावन
हवाएं भी बरसती हैं
हमें पूछो क्या होता है
बिना दिल के जीए जाना
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
कोई तो राह वो होगी
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का
सुनो क्या कहना चाहती है
तुम आओगे मुझे मिलने
खबर यह भी तुम ही लाना
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
मरजावां… मरजा…
Keywords
Tum Hi Aana Lyrics in Hindi, in english, हिंदी, Marijaavaan songs, Jubin Nautiyal songs, T-series
Beautiful.
LikeLike